एक माह से बिगड़ा पड़ा है स्कूल का हैन्डपंप, बच्चे हो रहे परेशान रीठी के शासकीय कन्या हाई स्कूल का मामला, बेपरवाह जिम्मेदार
एक माह से बिगड़ा पड़ा है स्कूल का हैन्डपंप, बच्चे हो रहे परेशान, रीठी के शासकीय कन्या हाई स्कूल का मामला, बेपरवाह जिम्मेदार
कटनी/रीठी।।अभी गर्मी की आहट भी नही मिली है जिले की रीठी तहसील मुख्यालय में पीने के पानी के लिए हाय-तौबा शुरू हो गई है। जल संकट ऐसा गहरा गया है कि लोगों पेयजल के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा नही है कि रीठी में गहरा रहे जल संकट की जानकारी जिम्मेदार अधिकारीयों व जनप्रतिनिधियो को न हो लेकिन प्रशासनिक निकम्मेपन के चलते जिम्मेदार व्यवस्था कराना तो की बात है झांककर देखना भी मुनासिब नही समझ रहे है और यही कारण है कि रीठी में भीषण गर्मी के दिनों में लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद मुख्यालय में संचालित शासकीय कन्या हाई स्कूल का सामने आया है। यहां लगा एकलौता हैन्डपंप करीब एक माह से बिगड़ा पड़ा है। जिसके कारण अध्ययनरत छात्राओं को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हैन्डपंप बिगड़ जाने से विद्यालय परिसर में पेयजल के लिए हा-हाकार मचा हुआ है। बच्चे बाटलों में घर से पानी तो लाते हैं। लेकिन इस उमस भरे मौसम में एक बाटल पानी दिन भर नही चल पाता। जिसके बाद समस्या गहरा जाती है। स्कूली बालिकाएं पीने के पानी के लिए मोहल्लों मे लगे हैन्डपंप में जाने मजबूर हैं। बावजूद इसके न तो पीएचई विभाग, न ग्राम पंचायत और न ही विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं।
जिम्मेदारों की नजरें नहीं करती इनायत
ग्रामीणों की माने तो रीठी का शासकीय कन्या हाई स्कूल तहसील कार्यालय रोड पर जनपद पंचायत कार्यालय के समीप संचालित हो रहा। इसी मार्ग से मुख्ययालय के जिम्मेदार व विभागीय अधिकारी दिन भर भ्रमण करते हैं। लेकिन पेयजल के लिए मोहताज बच्चों की ओर उनकी नजरें इनायतें ही नहीं करती। जो जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान लगा रही है। ग्रामीण जनों ने स्कूल के बिगड़े पड़े हैन्डपंप का सुधार कराये जाने की मांग की है।