विज्ञान बहुत रुचिकर है हर जीवन का हिस्सा है : मोंघरे

0

शहडोल। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् नई दिल्ली के उत्प्रेरण एवं सहयोग से गुरुकुलम आवासीय विद्यालय शहडोल में एसी एवं प्राचार्य आर. एस. धुर्वे के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक जागरूकता उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें देश के प्रसिद्ध विज्ञान विद्वान सुरेश अग्रवाल ने अनेक रोचक डेमोंस्ट्रेशन द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति समझ को सहज रूप से विकसित किया। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिये आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर राष्टीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुजीत बनर्जी ने दूरभाष पर बच्चों को शुभकामनायें दीं।
संचारिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झांसी से आये स्त्रोत वैज्ञानिक डॉ वी के मुदगिल ने अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जागरूकता के लिये स्वच्छता, संक्रामक रोगों, हाथ धुलाई, अंधविश्वास के पीछे वैज्ञानिक तथ्य, वर्तमान वैज्ञानिक प्रगति की जानकारी दी।किसी भी विषय की रिपोर्ट राईटिंग करना और प्रजेंटेशन तैयार करना विषयों को इंजी बीबीआर गांधी ने सिखाया। युवा स्त्रोत विद्वान आदित्य पाराशर ने कोरोना सहित अन्य महामारियों से बचाव के लिये अपनाये जाने वाली सावधानियों को अपनाना विभिन्न वर्किग मॉडल की मदद से बताया। समानांतर गतिविधि के रूप में इस विज्ञान उत्सव में जैविक खेती, वर्मीकम्पोस्टिंग, खगोलविज्ञान, किशोरी स्वास्थ्य, पोषण, पर्यावरण ,जैव विविधता, वन, जल संसाधन ,आजीविका पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य बी. पी. मोंघरे ने इस अवसर पर कहा कि शाला विद्यार्थियों को इस बहुत लाभ पहुंचा है, उनके बीच विज्ञान सहित अनेक गतिविधियों के द्वारा समझ भी विकसित हुई है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को मिली जानकारी के आधार पर भविष्य में भी इसका लाभ मिलेगा।
विद्यालय के विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक की रचना करना और प्रदर्शन करना भी सिखाया गया, विद्यार्थियों ने उपरांत कोरोना जागरूकता के ऊपर तात्कालिक नुक्कड़ नाटक तैयार करके उसका प्रदर्शन भी करके दिखाया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्रदान किये गये। स्कूल स्टाफ से वरिष्ठ शिक्षक एन. एन. पाठक, बसंती उइके, ए. पी. वर्मा एवं शिवि वर्मा ने इस दौरान बीच-बीच में विभिन्न कार्यक्रमों का समन्वयन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed