चिकित्सकों की कमी से झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे फायदा

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
धनपुरी। कोयलांचल क्षेत्र के प्रतिष्ठित अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी का फायदा झोलाछाप डॉक्टर जमकर उठा रहे हैं, देश के कोने-कोने से आकर नगर में झोलाछाप डॉक्टरी करने वाले मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं, खुद को पढ़े-लिखे एमबीबीएस डॉक्टर से कम नहीं समझते हैं। नगर एवं कोयलांचल क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में ऐसे झोलाछाप मौजूद हैं, जो बाकायदा एलोपैथिक दवाई मरीजों को लिखते हैं और अपना क्लीनिक में बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाई भी संग्रहित रखते हैं, ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर लंबे समय से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं, अधिकांश झोलाछाप अपने झोलो में दवाई रखकर भोले-भाले ग्रामीणों को मनमाने दाम पर दवाई बेचने का काम भी करते हैं। धनपुरी एवं कोयलांचल क्षेत्र में पूर्व में कई लोग ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। कहने को यह लोग झोलाछाप डॉक्टर कहलाते हैं लेकिन इनके पास तमाम तरह की अंग्रेजी दवाइयां उपलब्ध रहती हैं, मरहम पट्टी करने तक तो बात समझ में भी आती है, लेकिन कई बार यह झोलाछाप ऐसी-ऐसी दवाइयां मरीजों को लिख देते हैं कि दवाइयों के साइड इफेक्ट की वजह से कई मरीज लकवा ग्रस्त भी हो गए थे, गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से जब कोई मरीज मर जाता है तो यह लोग अपना बोरिया बिस्तर समेट कर फरार हो जाते हैं और फिर माहौल ठंडा होने के बाद अपना झोला लेकर फिर झोलाछाप डॉक्टरी शुरू कर देते है।ं प्रशासन को अभियान चलाकर इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।