स्काउट गाइड ने किया जल संरक्षण हेतु जनजागरूकता रैली का अयोजन

0

स्काउट गाइड ने किया जल संरक्षण हेतु जनजागरूकता रैली का अयोजन

कटनी – भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय एवं राज्य मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला मुख्य आयुक्त बी0 बी0 दुबे के मार्गदर्शन में जल संरक्षण एवं जनजागरुकता की गतिविधियों आयोजित की जा रही हैं। भारत स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस 22 फरवरी को विचार दिवस जल संरक्षण एवं जनजागरूकता पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जिला स्तर पर विभन्नि स्थानो पर जल संरक्षण एव जन जागरूकता जैसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को जन जागरूकता रैली का अयोजन ग्राम पंचायत पहाडी निवार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पहाडी शिकुमार सेन एवं शा0उ0मा0वि0 प्राचार्य मान सिह बरकडे के द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शा0उ0मा0वि0पहाडी निवार से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत के प्रमुख मार्गो से होकर निकली। जिसमें जल संरक्षण एवं जनजागरूकता संबंधी स्लोगन के मध्यम से सन्देश देते हुये विद्यालय परिसर में संगोषठी के रूप में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर जिला संगठक ललित मिश्रा द्वारा स्काउट गाइड रोवर रेंजर को वचार दिवस जल संरक्षण एवं जनजागरूकता पखवाडा के आयोजन के संवंध में जानकारी प्रदान की गई। रैली में विशेष रूप से विध्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. पाडेय, तरूणा विश्वकर्मा, प्रीति सिह, किरण सोधिया, संध्या मानिक, नरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, शिव मोहन दास, आशीष सोनी सहित स्काउट गाइड रोवर रेंजर छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed