बांधवगढ़ में एसडीएम ने युवक से की युवक पर बरसाए डंडे मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

0
भोपाल। प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम के द्वारा मामूली से बात को लेकर युवक को खड़ा करके उसके ऊपर डंडे बरसाए गए और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली थी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल प्रभाव से तथाकथित एसडीएम को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है प्रदेश में आमजन इस तरह की अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले ट्रक चालकों के द्वारा की गई हड़ताल के दौरान कलेक्टर के द्वारा एक चालक से दुर्व्यवहार किया गया था उसे मामले को भी मुख्यमंत्री ने तत्काल ज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की थी मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुशासन को लेकर की गई पहल की हर जगह शरण की जा रही है
यह था मामला

 सोमवार की शाम बांधवगढ़ एसडीएम, तहसीलदार और उसके दोनों ड्राइवर के ऊपर सिविल थाना भरौली उमरिया ने कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इनके द्वारा अर्टिगा कार सवार दो युवकों को घंघरी के पास बीच सड़क पर रोककर बेगम पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप है। इसके बाद लहूलुहान सड़क पर पड़े दोनों युवकों को डायल 100 ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया है।

सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हुआ जहां उनके द्वारा अर्टिगा कार में सवार दो युवकों को बीच सड़क पर रोककर अपने लोगों के द्वारा बेरहमी से लहूलुहान कर दिया है। इसके बाद उन युवकों को वही मरणासन्न हालत में छोड़कर यह वापस चले गए। इतना ही नहीं चारों आरोपियों ने उनकी अर्टिगा कार को भी डंडे से मार मार कर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है। दोनों घायल युवक जिसमें प्रकाश दहिया पिता दिलीप दाहिया और शिवम यादव पिता शिवप्रसाद दोनो निवासी भरौला बताये गए है।

इस दौरान घंघरी निवासियों ने डायल 100 को सूचना दी तब जाकर पुलिस और डायल 100 की टीम पहुंचकर दोनों युवकों को सड़क से उठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसडीएम और उनके दोनों ड्राइवरों के द्वारा अर्टिगा कर सवार दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जो भी उसे वीडियो को देखा है, वह यही कहते नजर आता है कि एक जिम्मेदार और वरिष्ठ अधिकारी को यह कृत्य शोभा नहीं देता, जबकि इस पूरे घटना की निंदा चारों ओर की जा रही है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस ने घटना के समय मौजूद लोगों के बयान और वीडियो फुटेज के आधार पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देश पर बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह तहसीलदार विनोद कुमार और उनके दोनों ड्राइवरों के ऊपर धारा 323, 294,341 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दोनों गंभीर घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले की विवेचना में भी जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed