राजस्व प्रकरणों के निराकरण में एसडीएम कटनी कोर्ट प्रदेश में तीसरे स्थान पर
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में एसडीएम कटनी कोर्ट प्रदेश में तीसरे स्थान पर
कटनी – जनवरी माह तक राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कटनी जिले के एसडीएम कटनी का न्यायालय प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है। एसडीएम कटनी बलबीर रमन ने जानकारी देते हुये बताया कि टॉप-5 एसडीएम कोर्ट में पहले स्थान पर उपखण्ड अधिकारी छिंदवाड़ा, दूसरे स्थान राघोगढ़, तीसरे स्थान पर कटनी, चौथे स्थान पर सिरमौर और पांचवे स्थान पर घाटीगांव है। एसडीएम छिंदवाड़ा के न्यायालय द्वारा जनवरी माह में कुल निराकृत किये गये प्रकरणों का प्रतिशत 126 प्रतिशत रहा। उपखण्ड राघौगढ़ का 113 प्रतिशत, कटनी 112 प्रतिशत, सिरमौर 109 प्रतिशत और घाटीगांव 102 प्रतिशह रहा है।