खबर पर मोहर…सांई पैथोलॉजी, ईसीजी, डिजिटल एक्स-रे पर दबिश

गाइड लाइन को ताक में रखकर संचालित हो रही थी एक्स-रे मशीन
शहडोल। शहर में पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन कराकर डिजिटल एक्स-रे तथा खुद को डॉक्टर बताकर ईसीजी व अन्य परीक्षण करने वाले सांई पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से कुछ देर पहले दबिश दी है, गौरतलब है कि जिला प्रशासन कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में अवैध पैथोलॉजियों और इनसे जुड़े अवैध संस्थानों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। हाल ए हलचल ने इस संदर्भ में आज ही सांई पैथोलॉजी के नाम पर पंजीयन कराकर डिजिटल एक्स-रे और अन्य जांचे करने से संदर्भित खबर प्रकाशित की थी।
खबर के कुछ घंटो बाद ही माननीय कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेघ सिंह सागर ने मामले को संज्ञान में लिया और विभाग की टीम सांई पैथोलॉजी के संचालक के मशीनों को सेंटर से हटाने से पहले ही वहां पहुंच गई।
ताक पर थी गाइड लाईन
सांई पैथोलॉजी लैब, ईसीजी, डिजिटल एक्स-रे में गाइड लाईन तक को ताक पर रख दिया गया था, इससे न केवल रोगी के परिजनों बल्कि एक्स-रे में कार्यरत कर्मचारियों को भी नुकसान होने का खतरा हर समय मंडराता रहता है। सूत्रों की माने तो, रेडिएशन को रूम से बाहर नहीं निकलने देने के लिए दरवाजे खिड़कियों पर लेडशीट तक नहीं लगाई गई है। साथ ही चिकित्सा विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो, एक्स-रे मशीन का संचालन रेडियोलॉजिस्ट ही कर सकते हैं।