एसईसीएल संचालन समिति की बैठक संपन्न, सेवानिवृत्त हो रहे सीएमडी का हुआ सम्मान
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
बिलासपुर, 23 जनवरी।
एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की संचालन समिति की बैठक गुरुवार को कंपनी के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के समापन पर निदेशक मंडल एवं संचालन समिति के सदस्यों ने इसी माह से सेवानिवृत्त हो रहे सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार समेत संचालन समिति के सदस्य नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसकेएमसी), वीएम मनोहर (सीटू), एके पाण्डेय (सीएमओएआई) और विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान समिति ने कंपनी के भविष्य की योजनाओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया, साथ ही संगठन के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
—