सौंपे गये दायित्वों का सेक्टर अधिकारी करें निर्वहन: हिमांशु 

0

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश

शहडोल। मुख्यनमंत्री जन सेवा के दौरान जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित हितलाभों का वितरण विकास यात्रा में कराने सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिये अधिकारी समीक्षा करें और क्षेत्र का भ्रमण करते हुए दो दिवस के अंदर सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसी प्रकार सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों  की बैठक लेकर 5 फरवरी से 25 फरवरी  तक होने विकास यात्रा की सभी तैयारियां इस प्रकार सुनिश्चित करें कि विकास यात्रा जिन ग्रामों में पहुंचे वहां रंगोली आदि बनाकर उनका स्वाागत किया जाए तथा पीले चावल से जनता को आमंत्रित किया जाए, पूरा कार्यक्रम गरिमामय तरीके से मनाने के पूरे मनोयोग से प्रयास किये जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नही की जाएगी। विकास यात्रा के लिये विधानसभावार नोड़ल अधिकारी संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक नोड़ल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्लाक जनपद एवं नगरपालिका अधिकारी होंगे। विकास यात्रा में आसपास के ग्रामों के लोंगो को भी आमंत्रित करें। उक्ता निर्देश प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिये।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में विकास यात्रा ठहरेगी वहां स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए साथ ही स्थानीय लोंगो के सफलता की कहानी भी बताई जाए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाए।  बैठक में  प्रभारी कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग लंबित प्रकरणों का विधिवत निराकरण करें और यह प्रयास करें कि  ए-ग्रेड़ आये और जिला भी प्रदेश में अग्रणी स्थान पर आ सकें।  बैठक में प्रभारी कलेक्टठर ने बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के अनुपस्थित अधिकारियों को समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने समाधान ऑनलाइन के लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।  प्रभारी कलेक्टर ने धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत किसानों की  फसल की राशि का भुगतान समय पर किया जाए। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि मृत व्यक्तियों का नाम बीपीएल सूची से विलोपित करें। बैठक में प्रभारी कलेक्टार ने संबल-02 में पंजीयन व  प्रकरणों की निराकरण की समीक्षा की और सभी सीएमओ एवं सीईओ को निर्देश  दिये कि शत-प्रतिशत पंजीयन के साथ-साथ अनुग्रह  राशि का भुगतान  कराना सुनिश्चित करें।

*********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed