दुर्गा पूजा पर्व पर सुरक्षा ड्यूटी: एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने पुलिस जवानों को दिए सख्त निर्देश
दुर्गा पूजा पर्व पर सुरक्षा ड्यूटी: एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने पुलिस जवानों को दिए सख्त निर्देश
कटनी।। आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने पर्व की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। एएसपी ने ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने, यातायात व्यवस्था बनाए रखने और भीड़-प्रबंधन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने पंडालों और विसर्जन स्थलों पर सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे अपनी ड्यूटी समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं, आमजन से संवाद बनाए रखें तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर त्वरित कार्रवाई करें। एएसपी ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।