सीनियर सिटीजन ने किया उपमुख्यमंत्री का स्वागत
शहडोल। बुधवार को शहडोल के एक दिवसीय दौर पर आये उपमुख्यमंत्री व शहडोल जिले के पालक मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का शहर में प्रवेश होने से पहले ही मुख्य मार्ग पर सीनियर सिटीजन ने इनका स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ा भर सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी और शहर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष रविकरण त्रिपाठी ने सभी वरिष्ठजनों की अगुवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री का माल्यार्पण किया। इस दौरान श्री शुक्ल ने वरिष्ठजनों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपना उद्बोधन भी दिया।
शहडोल का कायाकल्प मेरी प्राथमिकता
एक दिवसीय दौरे में शहडोल पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने सीनियर सिटीजन से मुलाकात के उपरांत अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि मैं सभी वरिष्ठजनों से मिले प्यार से अभिभूत हूं, उपमुख्यमंत्री बनने के बाद आज शहडोल का पहला दौरा है, शहडोल का विकास मेरी प्राथमिकता है, उन्होंने कहा कि जिस सडक़ मार्ग से अभी शहडोल पहुंचा हूं, सबसे पहले इस सडक़ मार्ग का कायाकल्प होगा, खासकर टेटका से शहडोल तक मार्ग के कायाकल्प के लिए शासन की ओर से स्वीकृत 200 करोड़ की राशि शहडोल के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।