वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू ने नगर पालिक निगम परिषद की बैठक मे लगाई सवालों की तीखी झड़ी,पूरी तैयारी के साथ नहीं पहुँचे नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी

0

वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू ने नगर पालिक निगम परिषद की बैठक मे लगाई सवालों की तीखी झड़ी,पूरी तैयारी के साथ नहीं पहुँचे नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी
कटनी।। नगर पालिक निगम कटनी परिषद का सम्मेलन बैठक जैसे ही शुरू हुई तत्काल वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा सवालों की तीखी झड़ी लगा दी गई और हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जोरदार तरीके से घेरा जिसमें सर्वप्रथम यह पूछा गया कि क्या आज के समस्त प्रस्तावों पर पूरी तैयारी के साथ नगर निगम कर्मचारी के अधिकारी कर्मचारी गण आये है? जिस पर सारे अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आये
जनता का और सदन का कीमती समय नष्ट किया:-
श्री बिट्टू द्वारा परिषद की बैठक में यह व्यक्त किया गया कि जब अधिकारी कर्मचारी पूरी तैयारी से ही नहीं आते हैं तो सम्मानित पार्षद जनों और अधिकारी जनों का कीमती समय बर्बाद किए जाने के उद्देश्य मात्र से बैठक आयोजित कर ली जाती है और उसका यही नतीजा निकला की धार 83.3 नगर पालिका अधिनियम में स्पष्ट प्रावधान है कि जब बजट सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तो उसमें नगर निगम की संपत्तियों को संलग्न करके ही कार्यवाही आगे बढ़ेगी जो कि फिर नहीं की गई और परिणाम तक परिषद बैठक की तारीख बढ़ा दी गई।
कर्मचारियों का चिकित्सा भत्ता 2000 प्रतिमाह किया जाए
बैठक में एक प्रस्ताव यह भी था कि निगम कर्मचारियों का चिकित्सा भत्ता प्रतिमाह 300 से बढ़कर 2 हजार रुपए कर दिया जाए जिस पर श्री बिट्टू द्वारा कहा गया कि निगम कर्मचारी ही सारे कार्य करते हैं और हम लोगों को तो बस मात्र नाम होता है ऐसे जांबाज हमारे कर्मचारियों के लिए चिकित्सा भत्ता कम से कम 1500 से 2000 पर प्रतिमाह किया जाना चाहिए जिस पर चर्चा विचार किया गया परंतु तकनीकी त्रुटि के कारण उक्त प्रस्ताव फिर से प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed