वरिष्ठ पत्रकार का निधन: शहडोल संभाग में शोक की लहर, हरिभूमि परिवार स्तब्ध

0
शहडोल। हरिभूमि समाचार समूह से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार राकेश सोनी (मुन्नू) के आकस्मिक निधन की खबर ने पूरे शहडोल संभाग के मीडिया जगत को गहरे शोक में डुबो दिया। सोमवार दोपहर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की पुष्टि के बाद शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और आसपास के जिलों में उनके परिचितों एवं पत्रकारों में शोक की लहर छा गई।
18 वर्षों तक हरिभूमि के समर्पित सिपाही रहे राकेश सोनी
लगभग दो दशकों से हरिभूमि परिवार का अभिन्न हिस्सा रहे राकेश सोनी बिजूरी क्षेत्र में अपनी निष्ठावान, ईमानदार और जमीनी पत्रकारिता के लिए विख्यात थे। उन्होंने ग्रामीण व आदिवासी अंचलों की समस्याओं को सबसे पहले उठाकर शासन-प्रशासन तक पहुंचाया। निर्भीक रिपोर्टिंग, जनसरोकारों के प्रति सजगता और मानवीय संवेदनाओं से भरी लेखनी उनकी पहचान थी।
पत्रकारों और साथियों ने व्यक्त किया दुख
हरिभूमि परिवार के अमरेंद्र सिंह, कैलाश लालवानी, रघुवंश प्रसाद मिश्रा, श्याम बिहारी श्रीवास्तव, अमित दुबे, शुभम तिवारी, अनिल तिवारी, शंभू यादव, चंदन श्रीवास, सतीश विश्वकर्मा, जयप्रकाश शर्मा, रामनारायण पांडेय, मोहन नामदेव, आशीष नामदेव, लक्ष्मण सोनी, राजकुमार सिंह, मनोज शुक्ला, आशीष द्विवेदी सहित वरिष्ठ पत्रकार अजय नामदेव, सूरज श्रीवास्तव, सलीम शहजादा, सौरभ पांडेय, रविंदर गिल, राहुल तिवारी तथा अन्य पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
अपूरणीय क्षति-अमरेंद्र
अमरेंद्र सिंह ने कहा,राकेश सोनी का जाना हरिभूमि परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सिर्फ पत्रकार नहीं थे, बल्कि पत्रकारिता के उस मूल स्वरूप के प्रतीक थे जो समाज की आवाज बनकर काम करता है।
गरीबों की आवाज को ताकत देने वाली लेखनी-मनोज
मनोज शुक्ला ने कहा,उन्होंने हमेशा गरीब और मजलूमों की बात को मुखरता से सामने रखा। उनका जाना पत्रकारिता जगत के महत्वपूर्ण अध्याय का अंत है।
सादगी, सत्यनिष्ठा और समर्पण की मिसाल-कैलाश
कैलाश लालवानी ने कहा,राकेश सोनी जैसे सरल, नेकदिल और ईमानदार पत्रकार अब विरले मिलते हैं। उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी था।
हरिभूमि परिवार ने व्यक्त की संवेदना
हरिभूमि परिवार ने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राकेश सोनी की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। उनकी पत्रकारिता की विरासत आने वाली पीढ़ियों को सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा देती रहेगी।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed