वरिष्ठ प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे हुए सहायक संचालक अनूपपुर

0

वरिष्ठ प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे हुए सहायक संचालक अनूपपुर

माॅडल स्कूल जैतहरी से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देंगे सेवा
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन भोपाल के आदेशानुसार म०प्र० स्कूल शिक्षा विभाग के राजपत्रित सेवा भर्ती नियम मध्यप्रदेश राज्य एवं अधिनस्थ शिक्षा सेवा (शाला शाखा) भर्ती एवं पदोन्नति नियम वर्ष 2016″ तथा संशोधन दिनांक 20.12.2022, प्रावधानों के अंतर्गत उच्च पद प्रभार दिए जाने संबंधी प्रावधान किया गया है। राज्य शासन द्वारा प्राचार्य उमावि० को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सहायक संचालक, लोक शिक्षण के पद का प्रभार सौंपा जाता है।
माॅडल स्कूल को बना चुके हैं माडल
गौरतलब हो कि मॉडल स्कूल जैतहरी में पदस्थ प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे अपने व्यक्तित्व और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं, जिस तरह से इन्होंने उमरिया जिले में रहते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया था, इसी तरह अनूपपुर जिले के मॉडल स्कूल अनूपपुर में पदस्थ रहकर मॉडल विद्यालय को नई पहचान दी थी। इसके बाद मॉडल स्कूल जैतहरी में स्थानांतरित होने के बाद पूरे विद्यालय को एक मॉडल की तरह विकसित करने में अपनी पहचान बन चुके हैं। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने इन्हें अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक के रूप में कार्य करने का अवसर दिया है। बता दे की पूर्व में भी कुछ समय के लिए सहायक संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व निभा चुके हैं, इनकी कार्य शैली और विवेकशीलता को देखते हुए एक बार पुनः सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर का दायित्व सौपा गया है।
शत प्रतिशत रहता है परिणाम
एक शिक्षक के रूप में सेवाएं देने के काल से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने में महति भूमिका निभाने वाले ओंकार सिंह धुर्वे प्राचार्य बनने के बाद कई विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिस भी विद्यालय में बतौर प्राचार्य इन्होंने सेवाएं दी है वहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत ही रहा है और उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले शिक्षक हमेशा ही शिक्षा के प्रति सजग दिखाई दिए हैं। बच्चों को बेहतर दिशा, बेहतर शिक्षा व शानदार वातावरण के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना उनके हृदय में समाहित है यही कारण है कि जहां भी बतौर प्राचार्य पदस्थ रहे हैं वहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत ही रहा है।

नियमो के साथ पदभार
इस आदेश के आधार पर संबंधित अधिकारी उच्चतर पद श्रेणी के वेतन पर कोई दावा नहीं कर सकेगा और न ही इस आदेश के आधार पर उच्चतर पद हेतु वरिष्ठता एवं अन्य स्वत्वों की मांग कर सकेगा। सहायक संचालक के पद पर कार्य करने वाले किसी भी प्राचार्य उमावि० को भविष्य में पदोन्नति के विचारण में वरीयता का कोई अधिकार एवं किसी भी प्रकार के अतिरिक्त भत्तें आदि की पात्रता नहीं होगी। संबंधित प्राचार्य उमावि० को आदेश जारी होने की तिथि से ही सहायक संचालक के पद पर संस्था में प्रभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा एवं प्रभार ग्रहण करने की सूचना संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त लोक शिक्षण को देना होगीं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सहपाठियों ने दी शुभकामनाये
शिक्षक के साथ-साथ बतौर प्राचार्य कई विद्यालयों में सेवाएं दे चुके और अपनी एक अलग पहचान बन चुके ओंकार सिंह धुर्वे को सहायक संचालक बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उनके साथ कार्य करने वाले व उनकी कार्यशैली से प्रभावित लोगों तथा सहपाठियों ने ह्रदय से शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed