मंगलनगर में ट्रक सहित कई टन रेलवे व एलएंडटी कंपनी का लोहा बरामद, कबाड़ी हिरासत में, रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज
मंगलनगर में ट्रक सहित कई टन रेलवे व एलएंडटी कंपनी का लोहा बरामद, कबाड़ी हिरासत में, रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज
रेलवे संपत्ति की चोरी को लेकर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। मंगलनगर क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारकर एक ट्रक सहित कई टन रेलवे का चोरी का लोहा जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान कबाड़ी आकिब खान को हिरासत में लिया गया है। जांच में सीएनडब्लू, डीजल शेड और निर्माणाधीन ग्रेड सेपरेटर से जुड़ा लोहा बरामद हुआ है। एलएंडटी कंपनी का चोरी का लोहा भी मिलने की पुष्टि हुई है। आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
कटनी। जिले में रेलवे संपत्ति की चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ, रेलवे जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शनिवार मंगलनगर क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ी के गोदाम पर छापेमारी कर रेलवे का चोरी का लोहा ले जाते एक ट्रक सहित अत्यधिक मात्रा में लोहा जब्त किया गया।
आरपीएफ एनकेजे को लंबे समय से रेलवे क्षेत्र से लोहा चोरी होने तथा उसे कबाड़ियों के माध्यम से खपाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर आरपीएफ, जीआरपी एवं रंगनाथनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलनगर की प्यासी गली स्थित कबाड़ी आकिब खान के गोदाम पर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छापेमारी के दौरान गोदाम से कई टन रेलवे का चोरी का लोहा बरामद किया गया, जिसे अन्य कबाड़ के सामान के बीच छिपाकर रखा गया था। साथ ही रेलवे का लोहा परिवहन में प्रयुक्त किया जा रहा एक ट्रक भी जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में बरामद सामग्री सीएनडब्लू, डीजल शेड सहित रेलवे के विभिन्न विभागों की संपत्ति होना पाई गई है।
आरोपी की भूमिका उजागर
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार आरोपी आकिब खान लंबे समय से रेलवे परिसर से चोरी होने वाले लोहे को खरीदकर उसे गलाने या बाजार में खपाने का कार्य कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का संबंध शहर में निर्माणाधीन ग्रेड सेपरेटर परियोजना से लोहा चोरी के मामलों से भी रहा है।
एलएंडटी कंपनी का लोहा भी बरामद
कार्रवाई के दौरान गोदाम से एलएंडटी कंपनी का चोरी हुआ लोहा भी बरामद किया गया, जो निर्माण कार्य में उपयोग के लिए रखा गया था। इससे रेलवे के साथ-साथ निजी कंपनियों को भी आर्थिक नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है।
वैधानिक कार्रवाई जारी
आरपीएफ एनकेजे निरीक्षक महेशचंद्र मीना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है, जिसमें रेलवे का लोहा चोरी करने वाले अन्य आरोपियों और नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। इस कार्रवाई के बाद रंगनाथनगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे इस अवैध कबाड़ कारोबार पर स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिसकी जांच अलग से की जा सकती है। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रेलवे संपत्ति की चोरी और उसके अवैध व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की संयुक्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।