शहडोल ने जीत का लहराया परचम

शहडोल। केशवाही में 10 दिसंबर से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। शहडोल और धनपुरी के बीच हुए
मैच में शहडोल ने बाजी मार ली और जीत का ताज पहना। क्रिकेट के समापन मैच के दौरान मुख्य अथिति के रूप में
बुढ़ार नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह, नरेंद्र मरावी, जगेंद्र सिंह,
देवकी साहू, यगेन्द्र, मोहन सोनी, अजय शर्मा उपस्थित थे। आयोजक समिति में हर्ष सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत
का विशेष योगदान रहा।