नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस की कार्यवाही @ थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत नशीली टेबलेट बरामद

0

शहडोल। 25अक्टूबर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शहडोल तरफ से एक सफेद रंग की होण्डाई कम्पनी की वेन्यू कार क्र. UP TO FK 3925 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाईयां लेकर व्यौहारी की ओर आ रही है। उक्त मुखबिर की सूचना पर शहडोल रीवा मुख्य मार्ग पर थाना के सामने समक्ष गवाहो के नाकाबन्दी की गई।
नाकाबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की होण्डाई कम्पनी की वेन्यू कार क्र. UP TO FK 3925 जो रोड मे लगे स्ट्रीट लाइट की प्रकाश से शहडोल तरफ से आती हुई दिखाई पड़ी। जिसे बामुश्किल रोककर
वाहन को 00.40 बजे दस्तयाब किया गया वाहन मे बैठे चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम प्रशांत कुमार पिता हरिनारायण राय उम्र 42 वर्ष निवासी चौपट का हाईकोर्ट के पास गोल्डन हाई आपार्टमेंट ई ब्लाक 401 इलाहाबाद थाना घूमनगंज इलाहाबाद बताया जिसे मुखबिर सूचना की
जानकारी से अवगत कराया जाकर वाहन की विधिवत तलाशी समक्ष गवाहों के ली गई जो वाहन कार के पीछे वाली डिक्की के अंदर पहनने के कपड़ों के बीच में नशीली प्रतिबंधित अलप्राजोलम टेबलेट आईपी 0.5 एमजी एलप्रासेफ टेबलेट छोटे बडे कुल 56 पत्ते कुल 2640 टेबलेट मिली एवं संदेही प्रशांत कुमार राय की जमा तलाशी लिया गया जो जमा तलाशी मे आरोपी के हाथ में रखा एक सैमसंग कम्पनी का काले रंग का एण्ड्रायड मोबाइल मिला है।
संदेही के कब्जे से बरामद एलप्रासेफ टेबलेट की पहचान किया गया जो एनडीपीएस अधिनियम की अधिसूचना अनुसार अलप्राजोलम टेबलेट को मादक पदार्थ मनः प्रभावित करने वाला टेबलेट तथा प्रतिबन्धित दवाई टेबलेट होना पाया गया जो अपराध धारा 8/21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी प्रशांत कुमार पिता हरिनारायण राय उम्र 42 वर्ष निवासी चौपट का हाईकोर्ट के पास गोल्डन हाई आपार्टमेंट ई ब्लाक 401 इलाहाबाद थाना घूमनगंज इलाहाबाद के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर अपराध क्र. 919/21 धारा 8/21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं 5/13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी भविष्य भास्कर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरी0 अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में उनि मोहन पड़वार, प्र.आर. 117 बारेलाल सिंह, आर. 680 नीरज सिंह, आर. 706 चित्रांशु शुक्ला , आर. 181 अजीत यादव के द्वारा कि गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed