06 घण्टे में लूट की घटना का शहडोल पुलिस व्दारा खुलासा

0

 

शहडोल। 20 मई को अमलाई थाना अंतर्गत एसईसीएल बुढ़ार ग्रुप स्टोर के सुरक्षा प्रभारी तुलाराम चौधरी व्दारा यह लिखित शिकायत थाना अमलाई में की गई कि बुढ़ार ग्रुप स्टोर में सुरक्षित रखे आर्मर कापर केबल के टुकड़े लंबाई करीब200 मीटर को 19-20/05/2021 की रात करीबन 01.30 बजे 04 अज्ञात व्यक्ति उस समयडियुटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी को बंधक बनाकर स्टोर से लूट लिये है। जिसे पिकअप केमाध्यम से लेकर भाग गये है। जिस पर अपराध क्रमांक 235/21 धारा 452,457,342,392,34भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान
पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल व्दारा तत्काल टीम बनाकर मामले के आरोपियो केधर पकड़ के निर्देश दिये गये । श्री मुकेश वैश्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय
शहडोल के निर्देशन व श्री भरत दुबे एसडीओपी धनपुरी के सक्रिय मार्गदर्शन में थानाअमलाई पुलिस टीम ब्दारा विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के सहयोग से पतारसी कर घटना
के 06 घण्टे के अन्दर प्रकरण में लूटी गई संपत्ति आर्मर कापर केबल , कापर स्क्रैप घटनामें प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती मशरूका करीबन 7,15,000/- रूपये मामले में आरोपीशिवा पासी, मो. अली, फिरदौस खान, एवं दीपक राय से जप्त किया है।

आरोपियो कोआज दिनांक 21.05.2021 माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जावेगा। उक्त घटना में संलिप्तसहयोगियों के विरूध्द साक्ष्य संकलन जारी है।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी शिवा पासी जिला बदर है। जो माननीयजिला दण्डाधिकारी महोदय के विधिक आदेश के विरूध्द जिला शहडोल में अपराध
कारित करते हुये मिला है, अत: विधिक आदेश अवहेलना पर उक्त के विरूध्द राष्ट्रीयसुरक्षा कानूनके अंतर्गत प्रथक से प्रकरण कायम किया जा रहा है । शहडोल पुलिस की
उक्त कार्यवाही में उप निरी. विकास सिंह, प्र.आर. नवीन सिंह , प्र,आर. भूपेन्द्र, आर. राकेशजगभान, धर्मेन्द्र शुक्ला, गुलाब सिंह , आत्माराम महोबिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed