2.07 लाख की ठगी का आरोप: केसरी ट्रेडर्स पर जेठानी से वाहन हड़पने का मामला

0

 

रिपोर्टर – चंदन वर्मा, शहडोल

2.07 लाख की ठगी का आरोप: केसरी ट्रेडर्स पर जेठानी से वाहन हड़पने का मामला

शहडोल। केसरी ट्रेडर्स और उसके प्रोप्राइटर रामाकांत गुप्ता पर गंभीर आरोप लगे हैं। जेठानी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने वाहन की खरीद-फरोख्त के नाम पर न सिर्फ उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए बल्कि उनके साथ धोखाधड़ी कर गाड़ी पर कब्जा भी जमा लिया। यह मामला अब जिले में चर्चाओं का विषय बन गया है।

जेठानी ने 13 अगस्त 2025 को दर्ज शिकायत में स्पष्ट किया कि उन्होंने टाटा मिनरल वॉटर व्हीकल की खरीद के लिए 2,07,000 रुपए की रकम केसरी ट्रेडर्स को दी थी। गाड़ी उन्हें सौंपी तो गई, लेकिन यह लगातार खराब निकलती रही। बार-बार मरम्मत की मांग करने के बावजूद न तो वाहन को सुधारा गया और न ही संतोषजनक समाधान दिया गया। उल्टे कंपनी ने वाहन अपने पास रख लिया और उस पर अनुचित कब्ज़ा जमा लिया।

पीड़ित का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम धोखाधड़ी और ग़बन की श्रेणी में आता है। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि प्रोप्राइटर रामाकांत गुप्ता ने पैसे लेकर वाहन तो दिया, लेकिन बाद में जबरन पैसा मांगते हुए गाड़ी अपने पास रख ली। यानी न तो रकम लौटाई गई और न ही वाहन वापस किया गया।

इस मामले ने जिले के व्यापारिक माहौल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारों का कहना है कि यदि इस तरह किसी फर्म पर भरोसा करने वाले ग्राहक को ही ठगा जाएगा तो व्यापारी और उपभोक्ता संबंधों में विश्वास की कमी होगी।

जेठानी का कहना है कि उन्होंने ईमानदारी से पूरी रकम चुकाई, लेकिन इसके बाद जो व्यवहार उन्हें मिला वह पूरी तरह से अवैध और धोखाधड़ी से भरा था। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अन्य लोग इस तरह की ठगी का शिकार न बनें।

स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा में है और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कोई फर्म अपने ग्राहकों के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकती है। 2.07 लाख रुपए और वाहन कब्ज़ाने का यह मामला अब उपभोक्ता अधिकारों और व्यापारिक नैतिकता पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *