शहडोल की जनता मांग रही है आरजु के लिए इंसाफ

(अनिल तिवारी) – 7000362359
शहडोल। शहडोल की जनता आरजू के लिए न्याय मांगने पहुंची शहडोल कलेक्टर भवन और पत्र लिखकर आरजू के लिए इंसाफ की गुहार लगाई पत्र में पूरी घटना की जानकारी के साथ साथ न्याय की मांग भी शामिल है जनता का कहना है कि –
आज हम अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के लोग दुखी और व्यथित हृदय से विज्ञापन मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की बेटी सर की आज गुप्ता (कटारे) की दर्दनाक हत्या के संबंध में दे रहे हैं। दिनांक 8:12 20 20 शहडोल जिले के निवासी श्री नीरज कटारे की सुपुत्री आरजू गुप्ता कटारे का विवाह नौबस्ता कानपुर निवासी अमनदीप से हुई थी डोली उठे अभी 17 दिन ही हुए थे। कि फिर दर्दनाक हत्या की खबर मिली यह ऐसी घटना है। कि इसकी भरपाई किसी भी प्रकार से संभव नहीं है। जिससे पीड़ित माता-पिता एवं परिवारजनों के भावना के अनुरूप अपराधियों एवं अपराध से संबंधित समस्त तथ्यों की विस्तारित एवं निष्पक्ष जांच किया जाना मानवता एवं न्याय की दृष्टि से अत्यंत अनिवार्य है।
साथ ही शहडोल की जनता की मांग है कि-पीड़ित परिवार एवं जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर इस हत्याकांड की जांच करवाएं एवं फास्ट्रेक न्यायालय में प्रकरण चलाकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएं