शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की आम सभा, विकास और विचारधारा के नाम पर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन

0

शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में की आम सभा, विकास और विचारधारा के नाम पर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन

कटनी ॥ नगर निकाय चुनाव को लेकर जनता से समर्थन मांगने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी पहुंचे। यहां घंटाघर रामलीला मैदान पर आयोजित आम जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को फ्री में राशन बांट रही है, यह कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने क्या कभी गरीबों को फ्री में राशन बांटा था। कटनी नगरनिगम में 45 वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर जनता जनार्दन से एक ऐतिहासिक जीत का कीर्तिमान रचने का आशीर्वाद मांगा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कटनी के विकास के लिए मेरे खजाने में कोई कमी नहीं है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ की पन्द्रह महीने की सरकार कटनी याद कीजिये कांग्रेस ने इसका क्या हाल कर के रखा था। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यहां का कायाकल्प कर दिया। आपके जागरूक और लोकप्रिय मूडवारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जयसवाल , विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे लगातार कटनी विकास की योजनाएं बनाकर मेरे पास लाते हैं जिन्हें स्वीकृत करने में कोई देरी नहीं करता। उन्होंने पार्षदों को भी जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आप बिना भेदभाव के आम जनता के सुख दुख के सहभागी बनेंगे ओर सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाएंगे। CM शिवराज सिंह ने कहा कि इस शहर से उनका आत्मीयता का नाता हैं। भाजपा सरकार ने इस शहर में कई विकास कार्य कराएं। इस शहर को पूर्ण विकसित शहर की श्रेणी में लाने के लिए चुनाव में भाजपा की जीत जरूरी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को घंटाघर में आयोजित सभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायक सड़क और फ्लाईओवर मांगते थे तो वे कहते थे कि पैसा नहीं है। मामा खजाना खाली कर गया। मैं मामा नहीं लुटेरा हो गया। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। जब आपके विधायकों ने विकासकार्यों के लिए मांगा मैंने दिया है। जनसभा में मुख्यमंत्री के मंच के नीचे सभी एकसाथ 45 वार्डों में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को बैठाया गया था। संकल्प पत्र जारी किया गया, जिसे पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में भाजपा की महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा कों संबोधित किया उन्होने कहा कि मै सरकार नहीं परिवार चलाने की कोशिश कर रहा हूँ । कटनी वासियों ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसे कभी टूटने नहीं देंगे। विकास के काम मुझे गिनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में गरीब परिवारों को नया आवास बनाकर दिए गए हैं। अगले आने वाले वर्ष में कटनी नगर के अंदर कोई भी गरीब परिवार नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान न हो। उन्होंने 15 महीने की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब हितैषी योजनाओं को बंद किया था मैंने पुनः सभी योजनाओं को चालू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे मेधावी बेटे-बेटियों, तुम्हारा प्रवेश मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों में होता है तो फीस की चिंता मत करना तुम्हारा मामा मुख्यमंत्री है, फीस भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवाएगी। आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब का 5 लाख तक का इलाज किया जा रहा है इसके अलावा जिन का आयुष्मान कार्ड नहीं है उनका भी बनवाया जाएगा। 5 लाख तक का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवाने का पैसा भी सरकार देगी। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सासंद विष्णुदत्त शर्मा , भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल , कॉंग्रेस से भाजपा मे शामिल रूपचन्द्र चीनी चेलानी , विधायक मूडवारा संदीप श्री प्रसाद जयसवाल , विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं समस्त भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच से सीएम ने भाजपा के लिए जनता से समर्थन मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed