शिवराज दिखाएंगे शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी, 3 अक्टूबर को शहडोल में होगा कार्यक्रम
शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 3 अक्टूबर को एक बार फिर शहडोल दौरे पर है गौरतलब है कि आने वाले माह में विधानसभा के चुनाव होने हैं और लगातार मुख्यमंत्री संभाग के दौरे पर है अभी पूर्व में ही सीएम ने अनूपपुर और शहडोल का दौरा किया था एक बार फिर जो जानकारी सामने आई है उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल संसदीय क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए 3 अक्टूबर को शहडोल पहुंच रहे हैं और वह शहडोल से नागपुर जाने वाली सीधी ट्रेन को खुद हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना करेंगे हालांकि इस ट्रेन की समय सारणी अभी घोषित नहीं हुई है पूर्व में घोषित की गई समय सारणी को आम जनों ने दरकिनार कर दिया था क्योंकि शहडोल से ट्रेन छूटने का समय और उसके नागपुर पहुंचने के समय को लेकर खुद भारतीय जनता पार्टी और रेल प्रबंधन संसदीय क्षेत्र के वाशिंदों के निशाने पर आ गया था एक बार ट्रेन के शुरुआत होने की तारीख भी घोषित हो गई थी लेकिन रेल प्रबंधन ने शायद इसी वजह से उसे किनारे कर दिया एक बार फिर 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रेन की शुरुआत की आधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई है मुख्यमंत्री इसके अलावा शहडोल में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि अंतरण का कार्यक्रम और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और इस संदर्भ में अपना उद्बोधन देंगे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उनके सचिव के माध्यम से यह जानकारी विभाग प्रमुखों को प्रेषित की गई है।