श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज तिवारी कक्का का सम्मान
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज तिवारी कक्का का सम्मान
कटनी। श्रमजीवी पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिलराज तिवारी कक्का का सम्मान किया। विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा नारी शक्ति को समर्पित ई-मैगजीन अपराजिता में वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिलराज तिवारी द्वारा लिखी गईं 7 कहानियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। श्री तिवारी की इन कहानियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यपाल महामहिम आनन्दी बेन पटेल द्वारा सराहना करते हुए बधाई दी गई है। श्री तिवारी की इस उपलब्धि से कटनी जिले के पत्रकरिता जगत का भी गौरव बढ़ा है, जिसको लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आज उनका शाल एवं श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी डॉ सुरेंद्र राजपूत, जिलाध्यक्ष आशीष सोनी, महासचिव सुनील मुरारी, पत्रकार आशीष रैकवार, श्रीमती ज्योति राजपूत, संजय सांधेलिया, जाहिद हुसैन सिद्दीकी, सरिता गुप्ता, शिवानी राय, सुरेश सेन, असकम खान, जितेंद्र कोष्टा, राकेश तिवारी, मनोज खरे, श्याम लाल सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।