श्रीश्याम सोशल फाउंडेशन ने इंजीनियरिंग कॉलेज में रोपे 51फलदार पौधे
शहडोल। जिले भर में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। या यू कहा जाए की कोरोना काल में आक्सीजन की जरूरत किस कदर देखी गई है जो कि हम सब के लिए उतनी ही ज़रूरी है। लिहाजा हम सभी को अपने जीवन काल में पौधारोपण करना भी चाहिए इसी के साथ ही शनिवार की दोपहर शासकीय इंजीनियर कॉलेज छतवई में विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ ही श्रीश्याम सोशल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पोधरोपण का कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमें सभी ने अपने अपने हाथ बटाएं। वहीं यह कार्यक्रम जिले ही नहीं देशभर में शासकीय व अशासकीय विभाग तो कही स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सहित अन्य जगहों पर किए गए हैं।
रोपे गए 51 फलदार पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस पर इंजीनियरिंग महाविद्यालय छतबई में कॉलेज के प्रचार सहित श्रीश्याम सोशल फाउंडेशन के पवन खंडेलिया, ब्रजेश गौतम, अभिषेक गुप्ता ,शिव अग्रवाल मनीष सराफ, नितिन जैन के द्वारा 51 फलदार पौधे रोपे गए जिसमें आम अमरुद आंवला सहित कटहल के पौधे को रोपने का कार्य किया गया। वही फाउन्डेशन के पवन खंडेलिया ने रोपे गए पौधो को सुरक्षित व संरक्षित करने हेतू समय समय पर इसकी देखरेख की भी बात कही।