श्री बजरंग कटाएघाट मेला 9 सें निगमाध्यक्ष नें मेला स्थल का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्री बजरंग कटाएघाट मेला 9 सें निगमाध्यक्ष नें मेला स्थल का किया निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कटनी ॥ नगर की सांस्कृतिक और विरासत श्री बजरंग कटाएघाट मेला 9 दिसंबर को मधई मंदिर के सामने से हनुमान जी पूजा अर्चना आरती के उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाल कर प्रारंभ होगा । मेला प्रारंभ होने के पूर्व निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कटाएघाट पहुंच कर मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें मेला प्रारंभ हाने के पूर्व कटाएघाट पहुँच कर स्थल पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम से चर्चा करते हुए मेला प्रारंभ हाने के पूर्व ही नगरपालिक निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्था साफ-सफाई ,मेला पहुच मार्ग पर चूने की लाईन, उचित प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्थाओं के साथ ही कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव कराये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया। कटाएघाट मंदिर के समीप नदी के घाटों पर पहुँचकर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निरीक्षण करते हुए घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हुए प्रतिदिन नियमित रुप से सफाई किये जाने के साथ मंदिर प्रांगण पर भी साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित कों दिए । निरीक्षण के दौरान शशिकांत तिवारी पाषर्द , स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह, दीपक अग्निहोत्री, दरोगा मनोज गौर सहित सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।