घंटाघर से जगन्नाथ तिराहा तक जर्जर सड़क को लेकर श्री महाकाल सरकार सेवा समिति जन सहयोग से करेंगी आंदोलन ,पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
घंटाघर से जगन्नाथ तिराहा तक जर्जर सड़क को लेकर श्री महाकाल सरकार सेवा समिति जन सहयोग से करेंगी आंदोलन ,पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
कटनी ॥ उठो जागो अपने हक़ के लिए लड़ो जनता के लिए , जनता के द्वारा बैनर तले अनिश्चितकाल चक्का जाम जगन्नाथ तिराहा से घंटाघर रोड बनवाने हेतु अनिश्चितकाल के लिए विशाल आंदोलन 16 दिसम्बर से आदर्श कॉलोनी मोड़ में प्रारंभ होगा जिसको लेकर
समिति के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें महाकाल सरकार सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि घंटाघर से जगन्नाथ तिराहा तक सड़क अत्यंत जर्जर होने के कारण पूर्व में इसके निर्माण की स्वीकृति हो चुकी थी लेकिन यह भाग अभी तक अनिर्मित है। इस जर्जर मार्ग से प्रतिदिन 3-4 हजार छोटे बड़े वाहन निकलते हैं तथा सभी स्कूली बसों का भी आवागमन इस मार्ग से होता हैं । मार्ग के दोनो ओर परिवारों के निवास के कारण नागरिकों का जीवन भी खतरे में रहता है । बरसात में पानी का भराव होने से प्रतिवर्ष दुर्घटनायें होती हैं । जिसका निराकरण
के लिए प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया परन्तु प्रशासन के द्वारा कोई ठोस करवाई नही की गई जिसको लेकर जागरूक नागरिकों के संगठन श्री महाकाल सरकार सेवा समिति के द्वारा जन सहयोग लेकर धरना , आंदोलन करने का निर्णय लिया है एवं प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि समस्या को दूर करने में शीघ्र अतिशीघ्र करवाई करें । समिति के द्वारा शहर के जागरूक व जिम्मेदार नागरिक , जन प्रतिनिधि समाजसेवी से आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया पत्रकार वार्ता का आयोजन समिति अध्यक्ष सत्य प्रकाश दुबेदी ( प्रदीप महाराज ) के द्वारा किया गया । वार्ता में समिति के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ॥