हवन भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
हवन भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
कटनी/रीठी। रीठी जनपद की ग्राम पंचायत लाट पहाड़ी में ग्राम वासियों के सहयोग से 19 फरवरी से 27 फरवरी तक चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कल शुक्रवार को हवन भंडारे के बाद समापन हो गया। ग्रामीणो ने बताया कि आज शनिवार को जल बिहार होगा। देखा गया लाटपहाड़ी में श्रीमद भागवत कथा के दौरान पूरा का पूरा गांव भक्तिमय नजर आया। इस दौरान कमलेश पाठक, प्रमोद पाठक, प्रहलाद पटेल, अनिल पटेल, शंकर पटेल, जागेश्वर महराज, गनेशइ दुबे, रामकुमार पटैल, महेंद्र यादव, सुनील पटैल, मनीराम पटैल, रामजी पटैल, जित्तू पटैल, दिनेश दुबे, कोमल बर्मन, अजय सोनी, संतोष उपाध्याय सहित बड़ी संख्या धर्म प्रेमी उपस्थित थे।