हनुमान मंदिर प्रागण में होगा श्रीमद् भागवत का आयोजन

मानपुर। सितंबर माह में 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक मानपुर के मध्य पुरानी बाजार स्थित रामलीला मंच के
प्रांगण (जिसे श्री हनुमान मंदिर प्रांगण के नाम से भी जाना जाता है) में श्री श्री 108 श्री बृजबिहारी श्री अनिकेत कृष्ण
शास्त्री जी महराज के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ( संगीतमय) का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ
है। विशेष आकर्षण का विषय यह भी है कि महराज श्री के द्वारा दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा, जिसमें समस्त
नगर के नगरवासियों एवं आने वाले सभी भक्त जनों की समस्याओं का विवरण एवम् उनका समाधान महाराज श्री
द्वारा पर्चे पर लिख कर बताया जाएगा। जिनको दिव्य दरबार के बारे में नहीं पता है, उन को सूचित किया जाता है कि
वर्तमान में सनातन के मुकुट मणि श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जिस प्रकार से भक्तों की
समस्याओं का उनके बिना बताए ही विवरण देते हैं एवं बालाजी की कृपा से उन समस्याओं का समाधान करते हैं, ठीक
उसी प्रकार से महाराज श्री भी दिव्य दरबार में बालाजी के भक्तों का दुख भंजन श्री हनुमान जी की कृपा से करते हैं ।
इस कार्यक्रम की सफलता एवं पूर्णता के लिए आप सभी नगरवासियों से करबद्ध निवेदन है कि आप सब कथा एवं
दरबार में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करें।