बुढ़ार थाने में पदस्थ एसआई , ए एस आई सहित एक अन्य पर कार्यवाही @ कप्तान ने की कार्यवाही
शहडोल पुलिस अधीक्षक ने फर्जी मामले में फ़साने की धमकी देने पर 1 SI और 1 ASI को किया निलंबित..
शहडोल। बुढ़ार थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों के शहडोल एसपी ने किया निलंबित, सब इंस्पेक्टर ( SI) आशीष झरिया व सहायक उप निरीक्षक ( ASI) राजेन्द्र शुक्ला को एसपी ने किया निलम्बित व एक महिला वर्दीधारी को लाइन हाजिर कर दिया है,सूत्रों पर यकीन करें तो दोनों पुलिस अधिकरियो ने गांजे के फर्जी मामले में फसाने के नाम पर 50 हजार रुपए कर मांग के 40 हजार रुपए लिया,गलत तरीके से 151 की किया कार्यवाही, बंगवार कालोनी निवासी सुद्धू कोल को फर्जी गांजा के मामले में फसाने के नाम पर की थी पैसों की मांग व किया था गलत तरीके से 151 की कार्यवाही, सुद्धू की शिकायत पर अपनी सख्त पुलिसिंग के लिए चर्चा में रहने वाले शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा निलम्बन की कार्यवाही करने की खबर है। तीनों बुढ़ार थाने में पदस्थ थे।