बहोरीबंद विधानसभा विधायक के नेतृत्व में साइलो बैग का हुआ उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने किसानों को दिया आश्वासन कहा अब किसानों को नहीं होगी परेशानी
बहोरीबंद विधानसभा विधायक के नेतृत्व में साइलो बैग का हुआ उद्घाटन, क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने किसानों को दिया आश्वासन कहा अब किसानों को नहीं होगी परेशानी
कटनी ! बहोरीबंद/बाकल– पटोरी तिराहा में बना जिले का पहला साइलो सेंटर मैं आज से गेहूं उपार्जन की शुरुआत हो गई इसका उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बहोरीबंद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रणय प्रभात पांडे जिनके नेतृत्व में आज साइलो सेंटर पहुंच फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमें बाकल सहित पठार क्षेत्र के 7 खरीदी केंद्रों में किसानों के पहुंचते ही 2 मिनट में गेहूं का उपार्जन हो जाएगा उसके साथ ही किसानों को अपनी बारी के हफ्तों का समय गुजारने रात दिन तकवारी की समस्या बोरा बारदाना और पल्लेदारी की परेशानी से निजात मिलेगी
अब किसानों को नहीं होगी परेशानी सेंटर आते ही होगा उपार्जन- विधायक
साइलो सेंटर पहुंचे विधायक ने कहा कि जैसा कि पहले खरीदी केंद्रों में किसानों को परेशानियां जाती थी अब वह सब परेशानियां दूर हो गई हैं किसान अपना गेहूं ट्रॉली में भरकर सेंटर जैसे ही लाएगा वैसे ही उसे पूरी व्यवस्थाओं के साथ उपार्जन कर पर्ची दी जाएगी जिसके बाद 3 दिन के अंदर किसान के खाते में भुगतान भी हो जाएगा विधायक ने पूरे साइलो सेंटर का अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं पहले दिन उपार्जन करने वाले किसानों का फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया विधायक के साथ बहोरीबंद मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल साइलो सेंटर के मैनेजर दीपचंद्र विश्वकर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता रंग बहादुर राजेश चौधरी कमलेश सेन जितेश अनार सिंह बिहारी विश्वकर्मा और सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति रही
क्षेत्र में साइलो सेंटर की शुरुआत से क्षेत्र के करीब 500 लोगों का छीना रोजगार
पटोरी चौराहे में शुरू हुए साइलो सेंटर से करीब 500 व्यक्तियों का रोजगार उनके हाथ से निकल गया ज्ञात हो कि पहले 7 खरीदी केंद्र थे जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ा दिया गया था जिसमें से कुल मिलाकर 14 केंद्र बन गए थे अब उन पूरे केंद्रों में खरीदी प्रभारी ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,पल्लेदार बोरा बारदाना वाला खरीदी केंद्र की तकवारी करने वाला यह सभी लोग अब बेरोजगार हो गए हैं खरीदी प्रभारी सिर्फ कहने के लिए खरीदी प्रभारी बचा है और कंप्यूटर ऑपरेटर जिन्हें बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं है
साइलो सेंटर में क्षेत्रीय लोगों को नहीं मिला रोजगार बाहर से आए हुए व्यक्तियों ने अपना थीहा जमाया
इतनी बड़े साइलों सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड ,व्यवस्थाओं की देखरेख करने वाले लोग, परीक्षण करने वाले और भी बहुत से विभाग हैं जिनमें रोजगार की बात की जाए तो वह भी बाहरी क्षेत्रीय लोगों को कोई मौका नहीं दिया गया जिससे कि वे अपना रोजगार जमा सकें आज दर-दर भटक रहे हैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए लोग
क्षेत्र के कद्दावर किसान नेताओं ने साइलो सेंटर की शुरुआत होते ही दागे प्रश्न ,काले कानून की हो गई शुरुआत -विजय पटेल
जिला इकाई कटनी किसान सभा के किसान नेता विजय पटेल ने कहा की अब अब उन काले कानून की बदौलत हमारी मंडियां खत्म होने की कगार पर आ गई गेहूं उपार्जन के खरीदी केंद्र तो इन्होंने समाप्ति कर दिए और सरकार कह रही थी मंडिया खत्म नहीं होंगी पटोरी चौराहे में बने साइलो सेंटर का किसान नेताओं ने पुरजोर विरोध किया वही ओबीसी के प्रदेश कार्यकारी उपाध्यक्ष भाई राकेश लोधी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में साइलो सेंटर बना लेकिन हमारे क्षेत्रवासियों नव युवकों को कोई रोजगार नहीं बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहे हैं अब किसान भी अब परेशान क्योंकि अब उसे 12 से 15 किलोमीटर दूर से ट्रॉली में गेहूं भरकर सेंटर जाएगा तीन तीन दिन तक लाइन लगाकर खड़ा रहेगा इस से छोटा गरीब किसान तो मर ही गया जिसे पहले गांव में ही मंडियों में ही उपार्जन हो जाता था अब वह चलकर 15 किलोमीटर दूर अपना गेहूं लेकर जाएगा वो भी किराए की ट्रॉली मैं
इनका कहना है
पटोरी तिराहा में साइलो सेंटर बनाए जाने से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा यहां पर किसानों के लिए बैठने पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं
रोहित सिसोनिया एस डी एम बहोरीबंद