कलेक्ट्रेट में किया गया राष्ट्रीय गीत का गान का गायन

(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल। जनवरी माह के कार्य का आगाज राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश का गान का गायन के साथ कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नूतन वर्ष की बधाई देते हुए कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक संगठित एवं सशक्त परिवार बनकर परिवार की तरह नई ऊर्जा शक्ति के साथ नए वर्ष में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आर.के. श्रोती, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, जन अभियान परिषद के विवेक पांडेय सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।