साहब… यह है विराट धरा के बड़े सट्टोरिए!

शहडोल। क्रिकेट में सट्टे का बाजार गर्म है, शहर में ही रोजाना लाखों का सट्टा लग रहा है। इसके बावजूद पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है। सटोरिए बेखौफ खिलाडिय़ों और टीमों पर दांव लगवा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस धोनी के चौके-छक्के ही पकड़ पा रही है, कुट्टी, सिंधी बाजार का गोलू, नवीन सहित बुढ़ार चौक का गुप्ता, विक्रम, कोटमा का सचिन एवं सुमित के अलावा क्रांति भी जमकर चौके-छक्के पर धन बटोर रहे हैं। शहर में वाट्सएप, टीवी के माध्यम से चौक-चौराहों में खुलेआम सटोरिए सक्रिय हैं। कुछ खाईवालों के तार राजधानी के साथ ही उसके आगे तक जुड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अकेले विराट नगरी में ही रोजाना लाखों रुपए का दांव लग रहा है। कस्बों में भी सट्टे का कारोबार जोरों पर है। हैरत की बात है कि रोज चल रहे इस गोरखधंधे की खबर पुलिस को नहीं है। सट्टोरियों से जुड़े जानकारों की माने तो, सट्टोरियों के मोबाइल एवं खातों को खंगाला जाये तो, इन खातों में आ रहे दूसरों के खातों से रूपये और मोबाइल कॉल इस पूरे कारोबार का खुलासा करने के लिए काफी है, आने वाले दिनों में आईपीएल शुरू होने वाला है, इसकी तैयारी अभी से इन सट्टोरियों ने कर रखी है। पूरे मामले में पुलिस अगर सायबर सेल की मदद लेकर निष्पक्ष जांच करे तो, क्रिकेट सट्टे के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।
ReplyForward
|