58 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के जर्जर शाला भवनों का स्थल परीक्षण कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले की जर्जर शाला भवनों के स्थल परीक्षण हेतु गठित की समिति संबंधित एस.डी.एम की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति गठित

0

58 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के जर्जर शाला भवनों का स्थल परीक्षण
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले की जर्जर शाला भवनों के स्थल परीक्षण हेतु गठित की समिति संबंधित एस.डी.एम की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति गठित

कटनी ॥ कलेक्टर अवि प्रसाद ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले की 58  शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के जर्जर शाला भवनों का स्थल परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने राजस्व विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला परियोजना समन्वयक से जर्जर शाला भवनों के प्राप्त प्रस्ताव का परीक्षण कराने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता मे समिति गठित किया है। जिसके सचिव संबंधित विकासखण्ड के बी.आर.सी होंगे। जबकि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता वाली समिति को निर्देशित किया है कि वे जर्जर शासकीय और प्राथमिक शाला भवनों का स्थल निरीक्षण और मूल्यांकन कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जिले की कुल 58 शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के जर्जर भवनों की सूची तैयार की है। इनमें विकासखण्ड कटनी के जर्जर दो शाला भवन, बडवारा के 18, विजयराघवगढ़ के 17 और ढ़ीमरखेड़ा के 21 जर्जर भवन शामिल है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जर्जर शाला भवनों के स्थल परीक्षण हेतु समिति को निर्देशित किया है उनमें विकासखण्ड कटनी का प्राथमिक शाला भवन वेंकट वार्ड, प्राथमिक शाला अंबेडकर वार्ड शामिल है। इसी प्रकार जर्जर भवन वाले स्कूलों में विकासखण्ड बडवारा का प्राथमिक शाला पठरा, ई.पी.ई.एस रूपौंद और बसाड़ी, झिरिया, बुजबुजा, सिरौंजा गड़रिया, छिंदहाई पिपरिया, पिपरिया कला, परसवारा खुर्द एवं भुड़सा और भजिया, बालक खितौली,उटिन टोला, लमकना, गड़ौहा तथा प्राथमिक शाला बिजौरी और माध्यमिक शाला करेला और बरही तथा माध्यमिक शाला हरतला शामिल है। विकासखण्ड विजयराघवगढ़ में माध्यमिक शाला गैरतलाई, उबरा, सिजहरा, लखनपुरा, हथेडा, गुडेहा, कुटेश्वर, घनघरोटा व हरदुआ, पथरहटा, देवरकला और प्राथमिक शाला रमपुरवा टोला इटौरा, प्राथमिक शाला भुगधा टोला, कोनिया, पथरहटा, मोहास, प्राथमिक शाला गौरहा, नदीपार, लेहड़ा टोला, झिरिया, खलवारा,  सिजहनी  शामिल है। जबकि विकासखण्ड ढ़ीमरखेड़ा में माध्यमिक शाला खम्हरिया -2 ,  टोला,  पचपेढी,  कछारछोटा, कछारबडा, महनेर, गौरा, इटोली, भटगवां, कटरा, दियागढ़, सिंलौड़ी एवं प्राथमिक शाला सनकुई,  पौडीखुर्द, अतरसूमा, खाम्हा, गनियारी, सिऔनी, सारंगपुर, अतरिया और परसेल शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed