स्लीमनाबाद पुलिस का जुआडियो के खिलाफ का प्रहार तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते आरोपियों कों किया गिरफ्तार

स्लीमनाबाद पुलिस का जुआडियो के खिलाफ का प्रहार तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते आरोपियों कों किया गिरफ्तार
कटनी ॥ थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा जुआ के फड से जुआ खेलने वाले आरोपियो को पकड़ा कर उनसे 19 हजार 300 रूपये एवं 52 तास के पत्ते जप्त किये गये है। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया ने बताया कि देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम इमलिया अन्तर्गत गोखरू वेयर हाउस के पास कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा ग्राम इमलिया गोखरू वेयर हाउस के पास देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी कर गणेश कुशवाहा पिता कालू राम कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पडुआ चौकी झिंझरी थाना माधवनगर, इकबाल बक्श पिता महमूद बक्श उम्र 31 वर्ष निवासी भटिया मोहल्ला ग्राम पहाडी निवार थाना माधवनगर, निखिल सिंह पिता स्व. संतान सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पिपरौध थाना माधवनगर, दिनेश बर्मन पिता ओमकार बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी कौडिया थाना स्लीमनाबाद एवं राहुल सिंह पिता मुन्नु सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी सगौनी थाना माधवनगर को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकरर जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास से 19,300 रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जुआ खेलने वालो को पकड़ने में अंजनी मिश्रा, अविनाश मिश्रा, आशीष आर्मो, बृजेश सिंह एवं रजनीश तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।