स्लीमनाबाद पुलिस ने पकड़ा 1 किलो 264 ग्राम गांजा,एनडीपीएस एक्ट के तहत की गईं कार्रवाई,इमलिया मोड़ से आरोपी गिरफ्तार

0

स्लीमनाबाद पुलिस ने पकड़ा 1 किलो 264 ग्राम गांजा,एनडीपीएस एक्ट के तहत की गईं कार्रवाई,इमलिया मोड़ से आरोपी गिरफ्तार
कटनी। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 264 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुदेश समन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम यात्री प्रतीक्षालय बंधी रोड इमलिया मोड़ के पास गश्त कर रही थी, तभी एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध हालत में लंगड़ाकर भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी ने अपना नाम सोनेलाल पिता घिसल उर्फ घीसला (41), निवासी ग्राम इमलिया थाना स्लीमनाबाद बताया। उसके हाथ में रखी पन्नी की तलाशी लेने पर 1 किलो 264 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में सउनि जुबेर अली, आरक्षक सौरभ पटेल, राजेंद्र उइके, विशाल शिवहरे और आशीष पटेल की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed