स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकूबाजी करने वाले आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार कर भेजे जेल

0

स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकूबाजी करने वाले आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार कर भेजे जेल
कटनी।। थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम मोहनिया निवासी रविंद्र यादव पिता राजेंद्र यादव उम्र 19 वर्ष द्वारा पुलिस को रिपोर्ट दी गई कि दिनांक 02 अक्टूबर 2025 की रात्रि करीब 10 बजे वह अपने रिश्तेदार सोहित यादव और सिकंदर यादव के साथ स्लीमनाबाद तिराहे पर खड़ा था। इसी दौरान कृष्णकांत यादव का फोन आया कि बहोरीबंद मोड़ के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया है। रविंद्र और उसके साथी तत्काल बहोरीबंद मोड़ के पास नीलकंठ फिजियोथैरेपी सेंटर के पास पहुंचे, जहां कृष्णकांत यादव से कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। कृष्णकांत ने बताया कि बुल्ला कोल, तुषार कोल व अन्य दो साथियों ने उसके साथ झगड़ा किया है। इतने में बुल्ला कोल ने अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे सिकंदर यादव के पेट में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। बीच-बचाव करने आए रविंद्र व सोहित यादव से भी मारपीट की गई। घायल सिकंदर को 108 एंबुलेंस की मदद से स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना पर थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 551/25 धारा 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक सुदेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने गहन खोजबीन कर महज 48 घंटे में आरोपी सचिन पिता राजेश कोल (21 वर्ष), मनीष पिता गुल्ला कोल (19 वर्ष), निवासी मोहदापुरा मोहल्ला स्लीमनाबाद तथा 03 बाल अपचारियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया तथा उनसे वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कब्जे में लिया गया। बाल अपचारियों को माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया, वहीं आरोपी सचिन व मनीष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल कटनी भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed