बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत निर्माणाधीन स्लीमनाबाद टनल एक मेगा प्रोजेक्ट.स्लीमनाबाद टनल खुदाई कार्य की प्रगति काकलेक्टर ने लिया जायजा
बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत निर्माणाधीन स्लीमनाबाद टनल एक मेगा प्रोजेक्ट.स्लीमनाबाद टनल खुदाई कार्य की प्रगति काकलेक्टर ने लिया जायजा
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने स्लीमनाबाद टनल खुदाई कार्य का भी अवलोकन किया। वही बहोरीबंद राजस्व अनुविभाग का औचक भ्रमण कर राजस्व महाभियान 2.0 के प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एस डीएम राकेश कुमार चौरसिया और कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सहज श्रीवास्तव मौजूद रहे। कलेक्टर ने स्लीमनाबाद टनल निर्माण कार्य का अवलोकन कर समय-सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी।आवासीय क्षेत्र के नीचे टनल निर्माण करते हुए विशेष सावधानी बरतें। कलेक्टर ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत निर्माणाधीन स्लीमनाबाद टनल एक मेगा प्रोजेक्ट है और इस संबंध में हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्लीमनाबाद टनल के कार्य की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जाना सुनिश्चित हो। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद कटनी सहित जबलपुर, मैहर, सतना और रीवा सहित आसपास के जिलों के कृषकों को सिंचाई और ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही औद्योगिक संस्थानों और इकाइयों को भी इससे पानी मिल सकेगा। टनल की कुल लंबाई 11 हजार 953 मीटर रूपांकित है, जिसमें से 10 हजार 784 मीटर टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है। जबकि करीब 1160 मीटर टनल की अभी खुदाई की जानी है। यह कार्य प्रगति पर है और खुदाई जर्मनी की एच के मशीन द्वारा करायें जाने की जानकारी दी गई।