हांका गेंग द्वारा आवारा मवेशियों को पकडकर भेजा गया स्लिमनाबाद गौशाला।
हांका गेंग द्वारा आवारा मवेशियों को पकडकर भेजा गया स्लिमनाबाद गौशाला।
कटनी ॥ दिलीप शुक्ला ॥ नगर पालिक निगम द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था एवं नगर की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए नगर के मुख्य मार्गो में आवारा रूप से विचरण कर गंदगी फैलानें वाले गाय बैल मवेशियों को पकडनें का कार्य निरंतर जारी है। निगम के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि निगम की हांकां गेंग के सदस्यों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया , विभिन्न मार्गो में यातायात को प्रभावित कर आवारा विचरण कर गंदगी फैलाने वाले मवेशियों को हांका लगाकर साधूराम स्कूल परिसर भेजा जहाँ वाहनों के माध्यम से 19 आवारा मवेशियों को स्लिमनाबाद स्थित गौशाला भेजा गया