लोहे का सरिया लोड ट्राला से हो रही थी तस्करी कंडक्टर की सीट के नीचे मिले दो बाक्स मे था हरि पत्तीदार बीज युक्त 50 किलों गांजा.दो आरोपी गिरफ्तार
लोहे का सरिया लोड ट्राला से हो रही थी तस्करी कंडक्टर की सीट के नीचे मिले दो बाक्स मे था हरि पत्तीदार बीज युक्त 50 किलों गांजा.दो आरोपी गिरफ्तार
कटनी ॥ मुख्यमंत्री के कटनी आगमन पर रोड़ सुरक्षा व्यवस्था में लगे NKJ पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग करते समय जूहली ब्रिज के पास लोहे के सरिया लोड ट्राला में जाँच के दौरान दो बड़े गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 50 किलों 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। इस संबंध मे पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे के आदेशानुसार सहायक उप निरीक्षक सहपाल परतेती, दिनेश सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक शशिकांत करोसिया,प्रहलाद सैयाम , चन्द्रेश के मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के कटनी आगमन पर रोड सुरक्षा व्यवस्था हेतु रवाना हुए थे। इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी इस दौरान जुहली ब्रिज के पास एक लोहे की सरिया लोड किया हुआ ट्राला क्रमांक .CG07BP9699 शहर की तरफ आ रहा था जिसे रोक कर शहर के बाहर बायपास से जाने के लिये कहा गया. तो ट्राला का कन्डेक्टर ट्राला को मुड़वाने के लिये दरवाजा खोलकर उतरा तो दरवाजा खुलने से अन्दर से तीक्ष्ण गंघ आई और ट्राला का चालक रोड तरफ मुड़कर भागने लगा। जो संदिग्ध लगने पर पुलिस नें ड्रायवर व कन्डेक्टर को पकड़कर गंध के विषय में पूछताछ की जिसका कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिये जाने पर ट्राला की तलाशी ली गई जिसमें कन्डेक्टर की सीट के नीचे दो बॉक्स बने मिले दोनो बाक्सों को खोलने पर एक बाक्स में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखी मिली जिसे खोलकर तलाशी में हरी पत्तीदार बीज युक्त नमी युक्त वनस्पति पदार्थ गांजा पाया गया। आरोपी पियूष उर्फ मुखिया सिंह पिता अमर बहादुर सिंह निवासी हीपुरा आर.डी.ए कॉलोनी रायपुर एवं प्रकाश उर्फ छोटू सिंह निवासी लोहरा भारत नगर शंकरगढ़ इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से सख्ती से पूछताछ करने पर ट्राल के टूल बॉक्स के अंदर एक गुप्त चेम्बर होना बताया जिसे खोलकर तलाशी लेने पर गुप्त चैम्बर के अंदर भी एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा पाया गया। पुलिस नें कुल 50 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 5 लाख 50 हजार रूपए का गांजा सहित लोहे की सरिया से लोड एक ट्राला कीमत 55 लाख रुपए का जप्त किया। थाना NKJ में आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनसे इस अवैध गांजे की खरीद-फरोख्त के बारे में अनुसंधान कर रही है। पुलिस नें आरोपियों से कुल कुल 60 लाख 50 हजार रूपये का मशरूका जब्त किया है । गांजे के बड़े तस्करों को पकड़ने में NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे सहित उनके सहायक पुलिस स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही जिन्होंने गांजा तस्करों कों गिरफ्तार किया ।