…तो क्या राकेश ने बिट्टू-पिल्लू से दक्षिणा ले ली?
शहडोल। जिला मुख्यालय में क्रिकेट सट्टे में एप के बड़े बुकी बिट्टू, पिल्लू ने एक्सपर्ट टीम बनाई हुई है, उक्त एप में यदि 4 बॉल फेंका छक्का या विकेट गिरना दिखाता है तो, टीवी में उसकी तीन गेंद बाद दिखाता है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी वर्दी को नहीं है, सूत्रों की माने तो राकेश ने तीसरी आंख के सामने बुलाकर कथित बुकी बिट्टू-पिल्लू पर दबाव बनाकर दक्षिणा लेकर उन्हें रूखसत कर दिया। इस पूरे गेम की सेटिंग अजीत ने करा दी। प्रभारी को संभवत: इसके बारे में जानकारी नहीं है।
आईपीएल मैच के बाद नए तरीके से खिलाया जा रहा हाईटेक क्रिकेट सट्टा फूटा है। सट्टेबाज मोबाइल पर प्ले स्टोर पर एपों के जरिये गेम में दांव लगा रहे हैं, सटोरियों ने ही यह एप बनाया है। इस एप की मदद से मोबाइल पर लाइव क्रिकेट नजर आता है, इसमें स्क्रीन पर केवल स्कोर ही नहीं मार्केट रेट के अलावा सेशन का रेट भी अंकित रहता है, इसमें टीवी से दो-तीन गेंद पहले स्कोर अपडेट हो जाता है। इसी का फायदा उठाकर सटोरिये एक-एक गेंद का दांव लेकर लाखों कमाते हैं।
टीवी से तीन गेंद पहले स्कोर बताता है, इसमें सट्टा का भाव भी दिखाता है। जो मैच के उतार-चढ़ाव के अनुसार कम ज्यादा होता रहता है। खाइवाल इसमें तीन सेशन में बांटकर दांव लेते है। पहला सेशन 1 से 6 ओवर में कितना रन बनेगा। दूसरा 12 ओवर और तीसरा 20 ओवर में टीम को कितना रन बन सकता है। इसके अलावा हर गेंद, हर ओवर, बल्लेबाज, गेंदबाज के ऊपर दांव लिया जाता है, कुछ एप की खासियत यह है, उसमें वाइस भी है। हर गेंद पर स्कोर बोला जाता है, इसमें भाव दिखाता है। मुख्यालय में बुकी के नाम बिट्टू और पिल्लू इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी है, इनके साथ राकेश ने भी इनसे दक्षिणा लेकर सुर्खिया बटोरना शुरू कर दी है।