जिले में 17 हजार 335 किसानों से अब तक समर्थन मूल्य पर कुल 1 लाख 59 हजार 701 मीट्रिक टन धान उपार्जित,44 हजार 713 कृषकों ने की स्लॉट की बुकिंग

जिले में 17 हजार 335 किसानों से अब तक समर्थन मूल्य पर कुल 1 लाख 59 हजार 701 मीट्रिक टन धान उपार्जित,44 हजार 713 कृषकों ने की स्लॉट की बुकिंग
कटनी।। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए जिले में चिन्हित किए गए 89 उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य विगत 2 दिसंबर से निरंतर जारी है। जिले में अब तक 17 हजार 335 किसानों से 1 लाख 59 हजार 701 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 84 हजार 983 मीट्रिक टन धान का गोदामों में परिवहन भी हो चुका है।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों की समस्त व्यवस्थाएं चाक- चौबंद रखनें के निर्देश दिए है भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान कोमन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड – ए का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
उपार्जन कार्य में तहसील बहोरीबंद अग्रणी
अब तक हुए धन उपार्जन के मामले में जिले की सभी तहसीलों में बहोरीबंद़ तहसील अव्वल हैं. यहां पर शनिवार की स्थिति में अब तक 3 हजार 548 किसानों से 34 हजार 95 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित किया गया है। जबकि दूसरे स्थान पर ढीमरखेड़ा तहसील है, यहां के 3 हजार 35 किसानों ने अब तक कुल 24 हजार 52 मेट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपरर्जित की जा चुकी है।
इसके अलावा बड़वारा तहसील में अब तक 2 हजार 631 किसानों से 20 हजार 723 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं रीठी़ तहसील के अब तक 1 हजार 892 किसानों से 20 हजार 640 मीट्रिक टन और विजयराघवगढ़ तहसील के 2 हजार 64 कृषकों से 17 हजार 394 मीट्रिक टन, कटनी नगर एवं कटनी तहसील के 1 हजार 301 किसानों से 14 हजार 954 मीेट्रिक टन तथा बरही तहसील के 1 हजार 418 किसानों से 14 हजार 40 मीट्रिक टन एवं स्लीमनाबाद तहसील के 1 हजार 446 किसानों से 13 हजार 802 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है। जिले के 44 हजार 713 किसानों नें अपने स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग आज से प्रारंभ हो जायेगी। कृषक अपनी स्लॉट बुकिंग www.mpeupaejan.nic.in पर कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एस.एम.एस के माध्यम से कृषक के मोबाइल पर प्रेषित की जायेगी। धान उपार्जन का कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जायेगा।