…तो जुआं फड़ में पैसा हारने पर हुई मनोज की मौत !

0

(Shubham Tiwari)

शहडोल। दीपावली के त्योहार आते ही जुआरी सक्रिय हो जाते हैं। जुआ खेलने के लिए आस-पास के जिलों से भी लोग आते हैं। वहीं, जुआ खिलाने वाले जुआरियों द्वारा लगातार लोकेशन बदला जाता है। सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जंगलों में रामजी के आदेश पर जुआं फड़ का संचालन हो रहा है। बीती शाम सिंहपुर के जंगल में संचालित जुआं के फड़ में मनोज जायसवाल की मौत हो गई। खबर है कि उक्त जुआरी फड़ में जुआं खेल रहा था, इस दौरान पैसा ज्यादा हार जाने के चलते उसको अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
नहीं हुई कार्यवाही
सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के नाक के नीचे जुएं का अवैध कारोबार चल रहा है। सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडऩे वाले जंगलों में जुए का खेल निर्बाध गति चल रहा है। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। इसके बाद भी इस पर रोक या कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं पुलिस इस तरह का कारोबार होने से इंकार कर देती है। बीती शाम हुई जुएं की फड़ में हुई मौत ने सिंहपुर पुलिस की पोल खोलकर रख दी। हालाकि अभी तक किसी के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।
खतरे में युवाओं का भविष्य
रामजी के आदेश पर सिंहपुर में जुआ फड़ ऐसे ही नहीं चल रहा है, इस पूरे खेल में स्थानीय सत्ताधारी दल के युवा नेताओं का खुला संरक्षण कथित लोगों को मिला हुआ है, युवा पीढ़ी खुद को बर्बाद कर रही है। इसकी वजह से उनके मां बाप भी उनके भविष्य को लेकर परेशान हैं। इस खेल के संचालकों की पकड़ दूर तक है। इसमें कोई अड़चन ना पड़े, इसके लिए मोटी रकम भी बंधी है। इसलिए कानून के हाथ इनके गिरेबान तक नहीं पहुंच पाते। कार्यवाही न होने से इनके हौसले और बुलंद हो चुके हैं, सबसे बड़ी बात यह है की इनके डर से सामने से कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता। वहीं अगर पुलिस से बात करने का प्रयास किया भी जाये तो, उनका रटा-रटाया जवाब होता है, ऐसा कुछ नहीं है, अगर अवैध गतिविधि चल रही है तो, हम दिखवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed