दवा विक्रेता संघ की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता -मिथलेश

दवा विक्रेता संघ की समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता -मिथलेश
कटनी ॥ गत दिवस कटनी दवा विक्रेता संघ की आवश्यक बैठक का आयोजन माधवनगर केरिन लाइन में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी मिथलेश जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में कटनी के फुटकर व होलसेल दवा व्यापारी उपस्थित थे। अध्यक्ष चन्दू जादवानी व सचिव राधाकिशन आहूजा ने कांग्रेस प्रत्याशी को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया। श्री जैन ने गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुना व आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता होगी, किसी व्यापारी बन्धु को कोई भी कष्ट व परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम में भारी संख्या में वरिष्ठ और कनिष्ठ दवा विक्रेता उपस्थित थे।