खड़ी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने खेत की बाड़ में विद्युत प्रवाहित तार बिछाने की वजह से पुत्र की मौत

0

खड़ी फसलों को  जंगली जानवरों से बचाने खेत की बाड़ में विद्युत प्रवाहित तार बिछाने की वजह से पुत्र की मौत

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र की निवार पुलिस चौकी के अंतर्गत खेत में खड़ी फसलों को पालतू व जंगली जानवरों से बचाने खेत की बाड़ तथा जंगली जानवरों के शिकार के लिए यहां-वहां विद्युत प्रवाहित तार बिछाने की वजह से सोमवार व मंगलवार की दरम्यानीरात बाइक सवार पिता-पुत्र में से पुत्र की करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर मौत हो गई और बाइक जलकर खाक हो गई जबकि छिटक कर दूर जा गिरने के कारण पिता हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। बहरहाल पुलिस ने इस नई घटना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध धारा 304 के तहत मामला दर्ज करते हुए उनका सुराग लगाने के प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में निवार पुलिस चौकी प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत भनपुरा निवासी 35 वर्षीय अरविंद मौर्य सोमवार व मंगलवार की दरम्यानीरात जब अपने पिता अशोक मार्य को बाइक में पीछे बैठाकर कहीं से घर वापस लौट रहा था। उसीदौरान वह बीच रास्ते में शिकारियों के द्धारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। इस दौरान करंट का जोरदार झटका लगते ही पिता अशोक मौर्य तो छिटक कर दूर जा गिरा जबकि पुत्र अरविंद बाइक सहित करंट के संपर्क में आ गया। जिसके कारण बाइक सहित अरविंद बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर हो रही मौतों से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है तथा ग्रामीणों ने खेत की बाड़ व जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर मौर्य परिवार के आक्रोशित परिजनों ने भी आरोपियों का पता लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed