फूट डालो शासन करो की तर्ज पर सोनाडीह सीमेंट प्रबंधन, 100 को रोजगार 100 को बेरोजगार की राजनीति, लेकिन मजदूर एकता जिंदाबाद
(संतोष टंडन)
बलौदा बाजार। जिले के नुवोको सोनाडिह सीमेंट प्लांट में आज हड़ताल का 24वां दिन है और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े और उनके टीम के दखल के बाद सीमेंट प्लांट के प्रबंधक और मजदूरों की आम राय को समझते हुए बातचीत के दौरान मजदूर और प्रबंधन के बीच अपनी मांगों को लेकर आम सहमति बनती हुई नजर आई थी और आज लगभग एकादशी के दिन मजदूरों के चेहरे पर खुशियां आ गई थी और लग रहा था की हड़ताल आज नए दीपक के साथ नया उजाला लेकर आ रहा है जिससे आज हड़ताल समाप्त करने की स्थिति निर्मित हो गई थी। लेकिन अचानक ही मजदूरों को पता चला कि आधे मजदूरों को नौकरी में रखना और आधे मजदूरों को बेरोजगार करने की स्थिति प्रबंधक द्वारा बनाया गया है जैसे ही यह बात मजदूरों को पता चली उन्होंने एक बार फिर से एकता बनाते हुए 24 वें दिन भी हड़ताल जारी रखने को मजबूर हो गए।
मजदूर एकता जिंदाबाद
रेलवे साइडिंग के इस पूरे विभाग में लगभग 200 मजदूर कार्यरत हैं जिसमें से नेताजी के दखल के बाद कंपनी ने अपना खेल खेलते हुए उनकी बात भी रख ली और अपनी बात भी रख दी, की आधे मजदूरों को वह रोजगार दे पाएंगे और आधे मजदूरों को बेरोजगार कर देंगे लेकिन यहां तो हड़ताल खत्म और नेताजी के जिंदाबाद के नारे लग गए थे, लेकिन इस बात का जैसे ही खुलासा हुआ और मजदूर यूनियन और नेताजी के कार्यकर्ताओं को यह बात कागजों में पता चली तो माहौल एक एक बार फिर से ग़रमा गया और मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगे। मजदूर एक बार फिर से अपने 24 वे दिन हड़ताल में बैठने को मजबूर हो गए।
मैनेजमेंट से दोबारा बात होगी- सनम जांगड़े
मजदूरों की हित की बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े और उनके पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता हड़ताल के 24 वे दिन मैनेजमेंट और मजदूरों के बीच की बात करने की जिम्मेदारी अपने सर में ले रखे हैं और मजदूरों को उनका हक दिलाने का वादा भी कर रहे हैं, इसी बीच जब आधे मजदूरों को रोजगार और आधे मजदूरों को बेरोजगारी की बात सामने आई तो कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके जिला अध्यक्ष राज्य के बड़े नेताओं से बात कर रहे हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान सीमेंट प्लांट के प्रबन्धक से बात कर हल निकाला जाएगा इतनी बातें उनके द्वारा बताई गई है। बहरहाल अभी मजदूर हड़ताल में है अब आगे मजदूरों का हड़ताल या मजदूरी कब मिल पाती है उनके समस्याओं का निदान कैसे होता है यह आने वाले समय में पता चलेगा फिलहाल मजदूर आज भी हड़ताल जारी रखे हुए हैं ।