ऐतिहासिक दशहरा कार्यक्रम के लिए सभी का आभार : सोनू

0

 

 

बुढ़ार। इस वर्ष बुढ़ार में आयोजित दशहरा उत्सव ने पूरे शहडोल जिले में एक नया इतिहास रच दिया। हजारों की संख्या में देर रात तक चले इस भव्य आयोजन में हर वर्ग, हर उम्र और हर समाज के लोग शामिल हुए। रात 1 बजे तक लोगों का उत्साह देखने लायक था।

कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि एक ही मंच पर वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीओपी, नगर परिषद अध्यक्ष के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, कलाकार और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग मौजूद थे। यह शायद पहला मौका था जब इस स्तर पर सभी वर्गों की सहभागिता एक ही मंच पर देखने को मिली।

50 फीट ऊंचे रावण के दहन और आधुनिक आतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं अनूपपुर जिले के कोतमा से आए कलाकार संदीप शिवहरे और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को जीवंत बना दिया। मंच संचालन पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार ने अपने चुटीले और व्यंग्यात्मक अंदाज में किया, जिस पर लोगों ने खूब आनंद उठाया। पुष्पेंद्र ताम्रकार,श्री कृष्ण  गुप्ता की तुकबंदी ने सबका मन मोहा,  नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी और मंच पर मौजूद वरिष्ठजन भी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन और संयोजन दशहरा उत्सव समिति ने किया। समिति के अध्यक्ष सोनू आहूजा ने मंच से सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम जनसहयोग से ही संभव हो पाया। उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को धन्यवाद दिया।

समिति की ओर से सोनू आहूजा , श्रीमती जूली रजक, नमन ताम्रकार और रम्मू सोनी ने भी मंच से सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शामिल हजारों नागरिकों का कहना था कि बुढ़ार का यह दशहरा उत्सव न केवल शहडोल जिले का सबसे भव्य आयोजन रहा, बल्कि इसने आने वाले वर्षों के लिए एक नई मिसाल भी कायम की है।

यह आयोजन वास्तव में पूरे जिले के दशहरा उत्सवों को पीछे छोड़ते हुए ऐतिहासिक बन गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed