एसपी ने दिलाई सुशासन दिवस की शपथ

(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल। मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके पालन में एक दिन पूर्व गुरूवार को सुशासन दिवस मनाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में पुलिस के लगभग 70 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा एकता की भावना को जागृत करते हुए सुशासन की शपथ ली गई एवं जिले के समस्त थानों में थाना प्रभारियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुशासन की शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टॉफ एवं पुलिस लाईन स्टॉफ को शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व्ही.डी.पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) अखिलेश कुमार तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) सुश्री सोनाली गुप्ता, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले, मुख्य लिपिक प्रवीण कुमार जैन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।