“गुड टच-बेड टच, यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव एवं नशा मुक्ति के लिए विशेष जागरूकता अभियान”
“गुड टच-बेड टच, यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव एवं नशा मुक्ति के लिए विशेष जागरूकता अभियान”

कटनी।। थाना माधवनगर द्वारा कुन्दन दास स्कूल में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने किया। उनके साथ उप-निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल और पुलिस टीम ने लगभग 150 छात्राओं को “गुड टच-बेड टच” की पहचान, यातायात सुरक्षा नियमों का महत्व, साइबर अपराधों से बचाव के उपाय और नशा मुक्त जीवन के लाभों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें टोल-फ्री नंबर 100 डायल, 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, और 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन शामिल हैं। इन नंबरों के उपयोग और महत्व को विस्तार से समझाया गया ताकि नागरिक विषम परिस्थितियों में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें। जागरूकता अभियान के दौरान छात्राओं और उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, साइबर सतर्कता बरतने, और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बताया गया कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को बल्कि समाज को भी प्रभावित करता है और इससे बचाव के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। विद्यालय प्राचार्य ने इस जागरूकता अभियान को अत्यंत उपयोगी और प्रभावी बताते हुए पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना की। बच्चों और नागरिकों ने भी इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।