नगर की सफाई व्यवस्था सहित नागरिकों को मूलभूत सुविधाए मुहैया करानें के किये जा रहे विषेष प्रयास।

0

नगर की सफाई व्यवस्था सहित नागरिकों को मूलभूत सुविधाए मुहैया करानें के किये जा रहे विषेष प्रयास।


कटनी  – नगर की सफाई व्यवस्था सहित नागरिकों को मूलभूत सुविधांए मुहैया करानें हेतु निगम प्रषासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नगर की सफाई व्यवस्था सहित, पर्याप्त प्रकाष की सुविधा, वर्तमान शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए अलाव एवं निःषुल्क रैन बसेरा में रात्रि बसर की व्यवस्था, आवारा मवेषियों को पकडनें सहित अतिक्रमण को हटाकर सुगम यातायात प्रदान करनें के निरंतर प्रयास कलेक्टर एवं प्रषासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के कुषल निर्देषन में किये जा रहे है।

नगर में स्वच्छता का माहौल बना रहे है इस हेतु दो पालियों मंे नगर की सफाई व्यवस्था का कार्य निरंतर जारी रखा जाकर सार्वजननिक सडकों, नालियों, प्रमुख तिराहों, चैराहों, डिवाईडरांे, डस्टबिनों एवं कन्टेनरों की सफाई की जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहरण का कार्य किया जा रहा है। रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत दुकानों के मंगल होनें के पूर्व निगम के कचरा वाहनांे के माध्यम से डोर टू डोर व्यवसाईयों से संपर्क कया जाकर उनकी दुकानों से कचरे के संग्रहरण के कार्य के साथ ही रात्रि कालीन मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों में स्वच्छता सैनिकांे के माध्यम से सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सफाई वयवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः बाल गंगाघर तिलक वार्ड मुख्य मार्ग की सफाई, बस स्टेण्ड परिसर, वार्ड क्रमंाक 3 पहरूआ स्कूल की सफाई, राष्टीय स्कूल मैदान के पीछे, राजीव गांधी वार्ड ओव्हर ब्रिज रोड, चैपाटी परिसर, वेंकट वार्ड स्थित नरेन्द्र मार्ग गली, अंडरपाथ गली की सफाई, सेल्फी प्वाइंट, मिषन चैक, सुभाष चैक, जिला चिकित्सालय मार्ग, स्टेषन मुख्य मार्ग, कावस जी वार्ड शमषान भूमि के अंदर का प्रांगण, फारेस्टर वार्ड स्थित चैधरी बस्ती की सार्वजनिक सडकों,माधवनगर गेट से रेस्ट हाउस तक एवं अन्य स्थलों के मुख्य मार्गो की सार्वजनिक सडकों की सफाई का कार्य कराया गया। दुगाडी नाला से लेकर मित्तल कालौनी, झिझरी नाका से होते हुए बिलहरी मोड, कुठला, गौषाला के सामनें के डिवाईडरों की सफाई का कार्य कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *