विशेष सर्चिंग अभियान, दुकानों पर छापे और सख्त चेतावनी जानलेवा चाइनीज मांझा पर पुलिस का बड़ा प्रहार
विशेष सर्चिंग अभियान, दुकानों पर छापे और सख्त चेतावनी
जानलेवा चाइनीज मांझा पर पुलिस का बड़ा प्रहार
शहर की सड़कों पर मंडरा रहे जानलेवा खतरे को खत्म करने के लिए कटनी पुलिस ने निर्णायक कदम उठाया है। मकर संक्रांति के पर्व से पहले चाइनीज मांझा के खिलाफ जिलेभर में व्यापक सर्चिंग अभियान चलाकर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि जन सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
कटनी।। जिले में जानलेवा चाइनीज मांझा के खिलाफ कटनी पुलिस ने सख़्त रुख अपनाते हुए विशेष सर्चिंग अभियान चलाया है। पुलिस ने शहर और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अचानक कार्रवाई की। इस दौरान पतंग दुकानों, जनरल स्टोर्स और अन्य संदिग्ध दुकानों पर सघन तलाशी और निरीक्षण किया गया। पुलिस टीमों ने दुकानों में रखे सामान की बारीकी से जांच की और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि चाइनीज मांझा का विक्रय, भंडारण और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि भविष्य में यदि कहीं भी चाइनीज मांझा मिला, तो संबंधित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई, जप्ती और अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।
गौरतलब है कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है। इससे पहले कई जगहों पर राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों और पक्षियों के गंभीर रूप से घायल होने और मौत तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। धातु और केमिकल से बना यह मांझा गले और हाथों में गहरी चोट पहुंचा सकता है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं और अपने बच्चों को चाइनीज मांझा से दूर रखें और यदि कहीं इसकी बिक्री या भंडारण की सूचना मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
जानलेवा चाइनीज मांझा के खिलाफ कटनी पुलिस की यह सख्ती स्पष्ट संकेत है कि जिले में कानून तोड़ने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। जन सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि त्योहारों की खुशियों पर किसी भी तरह का खतरा हावी न हो सके।